Saturday, December 13, 2025
Google search engine

एसडीएम की उपस्थिति में भारी वाहनों नो एंट्री पालन को लेकर जनपद तमनार में बैठक संपन्न

नियमों की अनदेखी करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की मांग महत्वपूर्ण रही

रायगढ़ / तमनार जनपद पंचायत में भारी वाहनों के नो एंट्री का पालन विषय पर एसडीएम रिशा ठाकुर, तहसीलदार ,टी आई आशीर्वाद रहटगावकर ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी, व्यापारी संघ, पत्रकार बंधु, शिक्षक गण, जिंदल उघोग सहित उघोगों प्रतिनिधि गाड़ी मालिक संघ एवं तमनार जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई जिसमें नियमों के कड़ाई से पालन करने स्कूल बच्चों एवं जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर किसी भी लापरवाही को अनदेखा नहीं किया जाएगा सख्त कार्यवाही करने के निर्देश एवं स्कूल संबंधित समय के आधार पर नो एंट्री समय का ध्यान रखा गया जिसमें सभी ने अपनी बात रखी तमनार रायगढ़ माटी, आई सी न्यूज के ब्यूरो चीफ दयानन्द पटनायक ने खुलकर स्थानीय लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर नियमों को कड़ाई से पालन करने की बात रखी।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts