


बांका, बिहार – बांका ज़िले के पंचायती भुरना गांव अंतर्गत केनूआ टिकर बोसी से एक विशाल और भव्य कलश यात्रा बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ निकाली गई। यह आध्यात्मिक यात्रा मंदार हिल के लिए रवाना हुई, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरने का सौभाग्य प्राप्त किया।
यह कलश यात्रा श्रद्धा, आस्था और आनंद का अद्वितीय संगम बनी रही। डीजे की भक्ति-धुनों, ढोल-नगाड़ों और मंगल गीतों के बीच बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा के दौरान भक्तजन भगवान की रहस्यमय लीलाओं में डूबे रहे और पूरे मार्ग में भक्ति रस से सराबोर माहौल बना रहा।
श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि मंदार हिल में कलश जल भरना उनके लिए एक अत्यंत पुण्यकारी और आत्मिक अनुभव रहा। इस अवसर पर क्षेत्र में भक्ति और उमंग का माहौल देखते ही बनता था।
इस भव्य आयोजन की रिपोर्टिंग संजीत गोस्वामी और रितुराज ने की, IC News Nation