
इनको स्थानीय लोगों के द्वारा सहयोग करने वाले के ऊपर भी कार्यवाही हो शहर के साथ साथ ग्राम पंचायत स्तर पर फेरीवाले बनकर घूम रहे है

सुरक्षा विभाग को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इनके आई डी पहचान के लिए जांच आवेदन दे वरना सुरक्षा में होगी बड़ी चूक

रायगढ़ / काश्मीर पहलगाम में निर्दोषों के ऊपर धार्मिक विषय के साथ टारगेट बनाकर हिंदुओ को धर्म पूछकर जो हत्या की गई है है जिसके सुरक्षा दृष्टि को देखे तो ये साफ हो गया है आंतकी स्थानीय लोगों के सहयोग से ही इस महापाप को अंजाम दिया है बिना स्थानीय सहयोग के ये हत्या हो ही नहीं सकती है इसी लिए सुरक्षा की दृष्टि से ये सभी जिलों में छत्तीसगढ़ में बाहर से आये बिना आई डी के रह रहे हैं बाहरी वो भी खासकर बंगाल के वो क्षेत्रो में जहां हिंदुओं के साथ मार काट हिंसा आगजनी बलात्कार सम्पत्ति कब्जा हिन्दुओ को पलायन करने मजबूर किया गया हो वैसे क्षेत्रों से आकर बिना आई डी के रह रहे हैं जिसके पुलिस वेरिफिकेशन हो और वापस उन्हें तुरंत भेजा जाए ये कथन सामाजिक कार्यकर्ता नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा कि आने वाला समय रायगढ़ और छत्तीसगढ़ में बाहरी लोगों को खासकर ऐसे जगह से जहाँ हिंदुओं को टारगेट बनाकर अपराध हुआ है उनके आई डी चेक करके वापस भेजे शासन प्रशासन यहां स्थानीय उघोगों में अलग अलग काम को लेकर फेरीवाला बनकर घूम रहे जिनके आई डी नहीं है उनकी जांच हो ऐसे लोग अपराध को अंजाम दे रहे हैं और बिना आई डी के जहाँ रह रहे है किराये पर उनके ऊपर भी कार्यवाही हो जब से जिले में उघोग आये हैं अवैध कारोबार भी बढ़ गया है जिसे रोकना जिले की पहली प्राथमिकता हैl