Sunday, December 14, 2025
Google search engine

भारतीय मजदूर संघ ने जोबी विद्यालय में मनाया समरसता दिवस

रायगढ़। 14 अक्टूबर को भारतीय मजदूर संघ, रायगढ़ क्षेत्र के सम्माननीय अधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा अंचल रायगढ़ के एकल विद्यालय, ग्राम जोबी में परम श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के निर्वाण दिवस के अवसर पर “समरसता दिवस” मनाया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों, ग्राम समिति, संच समिति अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल जी, अंचल समिति अध्यक्ष श्री मनबोध बेहरा जी, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र विश्वकर्मा जी तथा संभाग प्राथमिक शिक्षा समिति सदस्य श्री राजीव कुमार दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर वक्ताओं ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के जीवन, उनके विचारों और समाज में समरसता, एकता व राष्ट्रनिर्माण के प्रति उनके योगदान को स्मरण किया बच्चों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का संदेश दिया।

भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि ठेंगड़ी जी का जीवन समाज के हर वर्ग को जोड़ने और श्रम को सम्मान देने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में समानता, सद्भाव और सहयोग की भावना को मजबूत करना था। अंत में सभी उपस्थित जनों ने राष्ट्रहित और सामाजिक एकता के संकल्प के साथ “भारत माता की जय” के जयघोष लगाए।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts