दिल्ली में भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहेब के जन्मदिवस के अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (छात्र एवं मदरसा प्रकोष्ठ) द्वारा भव्य छात्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी ने उपस्थित होकर छात्रों को डॉ. कलाम के आदर्शों पर चलने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
वक्ता के रूप में डॉ. शाहिद अख्तर जी, श्री शीराज़ कुरैशी (अधिवक्ता) एवं श्रीमती शालिनी अली जी ने भी संबोधित करते हुए डॉ. कलाम के जीवन से प्रेरणा लेने, शिक्षा और संस्कार के माध्यम से देश को सशक्त बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. इमरान चौधरी जी एवं सह संयोजक हाफिज साबरीन जी रहे, जिनके नेतृत्व में समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायगढ़ जिले से चिंटू साबरी सहित नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के सभी पदाधिकारियों ने डॉ. कलाम की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।


