Sunday, December 14, 2025
Google search engine

एएसपी सुरेशा चौबे ने छत्तीसगढ़ में स्थापित की पुलिस सेवा और सामाजिक योगदान की अनोखी मिसाल – रेंशी श्याम गुप्ता

रायगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में अपनी ईमानदार कार्यशैली, सख्त कानून व्यवस्था और संवेदनशील जनसेवा के लिए विशेष पहचान बना चुकीं एएसपी सुरेशा चौबे आज पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। पुलिस सेवा को केवल नौकरी नहीं बल्कि जनसेवा का मिशन मानने वाली सुरेशा चौबे ने अपनी काबिलियत, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा के बल पर समाज में कानून के प्रति विश्वास को मजबूत किया है।

उन्हें अब तक राज्यपाल सहित कई राष्ट्रीय और प्रांतीय स्तर की हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। अपराध नियंत्रण हो या महिला सुरक्षा,युवाओं के कैरियर प्रोग्राम, नशा उन्मूलन अभियान हो या सामाजिक समरसता—हर क्षेत्र में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उनके प्रयासों से पुलिस की छवि आम जनता तक विश्वसनीयता और मानवता के साथ पहुँची है।

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक एवं सामाजिक चिंतक रेंशी श्याम गुप्ता ने एएसपी सुरेशा चौबे को छत्तीसगढ़ की गौरवमयी बेटी बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल में उत्कृष्ट पुलिसिंग के साथ-साथ समाजसेवा का भी बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। वे केवल पुलिस अधिकारी ही नहीं, बल्कि समाज की मार्गदर्शक भी हैं। उनकी कार्यशैली में कड़े अनुशासन के साथ मानवीय संवेदना की झलक साफ दिखाई देती है।

श्याम गुप्ता ने कहा कि –
“छत्तीसगढ़ के पुलिस इतिहास में एएसपी सुरेशा चौबे का योगदान प्रेरणादायी है। वे महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की मजबूत आवाज हैं। उनकी ईमानदारी और निष्ठा ने पुलिस सेवा की गरिमा बढ़ाई है। मैं माता रानी से यही प्रार्थना करता हूं कि वे अपने उत्कृष्ट कार्य के बल पर आगे बढ़ते हुए एक दिन डीजीपी के पद तक पहुंचे और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।”

एएसपी सुरेशा चौबे की उपलब्धियां यह साबित करती हैं कि सही नीयत, सच्ची लगन और सेवा भाव के साथ लक्ष्यों को हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता की कहानी न केवल पुलिस बल बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts