



रायगढ़ छत्तीसगढ़ / अंतरराष्ट्रीय नृत्य श्री पुरस्कृत छत्तीसगढ़ की प्रतिभाशाली कथक नृत्यांगना अदिति पटनायक ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया। नागपुर में आयोजित “फैशन आइकॉन 2025” कार्यक्रम में अदिति ने विशेष अतिथि कलाकार के रूप में अपनी अद्भुत कथक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने पूरे सभागार को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में अदिति के नृत्य की सुरुचिपूर्ण लय, भाव और अदाकारी ने दर्शकों को भारतीय शास्त्रीय नृत्य की गहराई से रूबरू कराया। आयोजन समिति ने उन्हें विशेष सम्मान प्रदान करते हुए उनकी कला साधना की सराहना की।
छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति पटनायक पहले भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अनेक पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी हैं। वे लगातार अपने उत्कृष्ट नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से राज्य और देश की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त कर रही हैं।
इस गरिमामय अवसर पर अदिति के माता-पिता सुरेंद्र पटनायक सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा, जिन्होंने मंच पर सम्मान प्राप्त करती अदिति को देखकर गर्व का अनुभव किया।
अदिति का कहना है कि उनका उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय नृत्य को नई पीढ़ी तक पहुँचाना और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि को विश्व पटल पर पहचान दिलाना है।
उनकी इस सफलता से पूरे प्रदेश में हर्ष और गर्व का माहौल है।


