Sunday, December 14, 2025
Google search engine

गोवा ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में परवीन सिंह ने जीता स्वर्ण और रजत पदक

गोवा/नई दिल्ली
157 टीए यूनिट के प्रतिनिधि परवीन सिंह ने पेडेम इंडोर स्टेडियम, मापुसा, गोवा में आयोजित गोवा ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर देश और भारतीय सेना का गौरव बढ़ाया है।

यह प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता वर्ल्ड रेनशुकन कराटे-डो फेडरेशन के गौरवान्वित सदस्यों द्वारा, वर्ल्ड फुनाकोशी शोटोकन संगठन के बैनर तले हंसी हसन इस्माइल सर के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप में भारत, श्रीलंका, नेपाल, केन्या, मलेशिया और एक अन्य अंतरराष्ट्रीय टीम सहित कुल छह देशों ने भाग लिया, जिससे यह प्रतियोगिता वैश्विक स्तर पर एक भव्य आयोजन बन गई।

अपनी इस उपलब्धि पर परवीन सिंह ने कहा कि,

इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने देश और भारतीय सेना दोनों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है। मैं अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हेमंत कांडपाल, एडजुटेंट और कंपनी कमांडर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी प्रेरणा और समर्थन से यह सफलता संभव हुई

परवीन सिंह की यह उपलब्धि न केवल भारतीय सेना के अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश करती है, बल्कि देश के युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी है। गोवा ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में उनका यह स्वर्णिम प्रदर्शन भारतीय खेल जगत में एक नई ऊर्जा लेकर आया है।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts