Sunday, December 14, 2025
Google search engine

बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे आया नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन – जामगांव आर थाना में पुलिस पेट्रोलिंग की मांग

दुर्ग, 6 नवंबर 2025। बेटियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के पदाधिकारियों ने आज शाम जामगांव आर पुलिस थाना पहुंचकर थाना प्रभारी से शाम 6:00 से 7:00 बजे के बीच नियमित पेट्रोलिंग करने का निवेदन किया। यह मांग उस घटना के बाद की गई जिसमें कुछ युवकों द्वारा लड़कियों के साथ रास्ता रोककर छेड़छाड़ एवं बदतमीजी की गई थी।

इस अवसर पर संगठन की दुर्ग जिला अध्यक्ष भारती सोनबेर, उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा साहू, सचिव किरण साहू, एवं कार्यकारी सदस्य बसंती साहू विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में कहा कि समाज में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है।

थाना प्रभारी को सौंपे गए निवेदन पत्र में संगठन ने शाम के समय संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
संगठन की पहल की सराहना करते हुए संस्थापक रेंशी श्याम गुप्ता, संरक्षक बलबीर शर्मा (पूर्व डिप्टी डायरेक्टर, एनवाईके, भारत सरकार), राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशु चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गीतांजलि, हेमंत खुटे, सुमिता पटेल,राष्ट्रीय विधिक सलाहकार यामिनी बघेल तथा प्रदेश महिला अध्यक्ष कविता छाबड़ा सहित सभी पदाधिकारियों ने दुर्ग जिला टीम को बेटियों की सुरक्षा हेतु किए गए इस सराहनीय कदम पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने स्पष्ट किया है कि आगे भी वह समाज में महिला सुरक्षा, जागरूकता और सम्मान के लिए लगातार अभियान चलाता रहेगा।

— आई.सी. न्यूज़ नेशन, दुर्ग

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts