उन्होंने कहा मंगला इस्पात स्थानीय जरुरत मंदो को हर विषयो पर कर रहा सहयोग


रायगढ़। माँ मंगला इस्पात प्लांट के विस्तार प्रस्ताव को लेकर आयोजित पर्यावरण जनसुनवाई में नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने समर्थन दर्ज कराया। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मुरली राहुल पटनायक और संगठन मंत्री नरेश कुमार चौहान ने होने वाले जनसुनवाई के लिए कहा कि माँ मंगला इस्पात वर्षों से स्थानीय जरूरतमंदों की मदद, सामाजिक सहयोग और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आ रहा है।
पदाधिकारियों ने कहा कि उद्योग की वजह से न केवल रोजगार के अवसर बढ़े हैं, बल्कि आसपास के गांवों में बुनियादी सुविधाओं के विकास में भी कंपनी ने सराहनीय योगदान दिया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सड़क निर्माण से लेकर स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराने तक माँ मंगला इस्पात का सहयोग लगातार जारी है।
उन्होंने कहा कि प्लांट विस्तार से क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में और वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय लोगों को नई नौकरियों और बेहतर अवसरों का लाभ मिलेगा। संगठन ने भरोसा जताया कि कंपनी पर्यावरणीय मानकों का पूरी तरह पालन करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को आगे भी निभाती रहेगी।
नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन ने प्रशासन व जनसुनवाई समिति से अपील की कि विस्तार परियोजना को सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे बढ़ाया जाए, ताकि क्षेत्र के विकास, रोजगार सृजन और सामाजिक उत्थान की गति को और मजबूती मिल सके।


