बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाना हम सभी का दायित्व – दिनेश बालासरा


पिथौरा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखीपाली में बाल दिवस मनाया गया तथा इस खास मौके पर विद्यालय में विविध खेलकूद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों को दो सत्र में विभाजित किया गया था जिसमें प्रथम सत्र में खेलकूद तथा दूसरे सत्र में गायन विधा शामिल था।
कार्यक्रम का शुभारंभ जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राष्ट्रगान से किया गया। इस दरमियान स्कूल स्टॉफ के अलावा सजग संस्था के पदाधिकारीगण व जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की जिसमें उपसरपंच भोगीलाल पटेल, रक्षपाल पटेल,नयन प्रधान,पदुमलाल साहू का नाम प्रमुख है।
द्वितीय सत्र में गायन कार्यक्रम को शामिल किया गया था। इस सत्र के मुख्य अतिथि गुजरात से पधारे गायक , गीतकार एवं लाइव राजकोट रेडियो के आरजे दिनेश बालासरा थे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य आर के पुरोहित ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुखीपाली ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच सुदर्शन मुन्ना एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमंत ख़ुटे मंचस्थ थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश बालासरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि आज के बच्चे कल के नागरिक है। इसलिए इन्हें सही तालीम देकर एक जिम्मेदार नागरिक बनाना हम सभी का दायित्व है।
दिनेश बालासरा ने देशभक्ति गीत तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा गीत कराओके संगीत में गाकर उपस्थित लोगों में देश प्रेम का जज्बा जगाया।
विशिष्ट अतिथि सुदर्शन मुन्ना ने सभी छात्र – छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी तथा बच्चों से काबिल बनकर देश प्रदेश का नाम रोशन करने की अपील भी की।
छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के सचिव हेमंत ख़ुटे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के इस कार्यक्रम ने हमें एकता , प्रेम और सहभागिता का संदेश दिया है। उन्होंने महापुरुषों के दिए हुए संदेश को जीवन में आत्मसात कर आगे बढ़ने हेतु बच्चों से आह्वान किया। बाल दिवस के इस खास मौके पर आयोजित खेलकूद गतिविधियों में
गोला फेक,तवा फेक,खो खो, भाला फेक, 100 मीटर दौड़ जलेबी दौड़ आदि खेलो को शामिल किया गया था। खेलकूद सम्पन्न होने के पश्चात छात्र-छात्राओं को शील्ड – मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस दरमियान विद्यालय में न्योता भोज भी रखा गया था।
कार्यक्रम का संचालन अंशुमन तांडी ने तथा आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य आर के पुरोहित ने किया ।
इस अवसर पर राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता सोनी तथा विद्यालय के समस्त व्याख्यातागण उपस्थित थे जिनमें हरिश्चंद्र विशाल, झनेष कुमार साहू, कमलेश कुमार कुरुवशी, श्रीमती डी बरिहा , हरेश कुमार पटेल, सजन कुमार मिरी, गोपीनाथ पटेल, जी आर मिरी, प्रकाश कमार, उमेश यादव का नाम शामिल है।


