
पिथौरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गड़बेड़ा में नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से नशा उन्मूलन का संकल्प लिया।
इस अवसर आर संकुल प्राचार्य नन्द कुमार चौधरी ने नशा तथा मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों को रेखांकित करते हुए कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज सभी के लिए घातक है इसलिए इनसे हमें बचकर रहना चाहिए। जागरूकता और आत्मनियंत्रण से नशा से बचा जा सकता है।
संस्था के अन्य व्याख्याताओं ने भी नशा के नुकसान बताते हुए नशा से कोसों दूर रहने का विद्यार्थियों से आह्वान किया।
उद्बोधन पश्चात श्री चौधरी ने बच्चों को सामूहिक रूप से नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई जिसमें विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे तंबाकू, शराब और अन्य किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों से दूर रहेंगे एवं अपने परिवार और समाज को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।
नशामुक्ति शपथ कार्यक्रम के दरमियान नन्द कुमार चौधरी . रमेश प्रजापति . पुष्पा पटेल , महेश पटेल , गायत्री सिन्हा. अनिता नायक. अमिता शुक्ला ,दया राम पटेल. कृष्ण कुमार ठाकुर. नरेश बरिहा , सुलोचना पटेल , गिरजा साहू. उमाशंकर नायक . पवन पटेल ,प्रेमलता पटेल. धरम वीर यादव व नीता जगत सहित काफी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित रहीं।


