Saturday, December 13, 2025
Google search engine

प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक 6417)जिला इकाई बिलासपुर – प्रथम जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 30 नवंबर 2025।
प्रेस रिपोर्टर क्लब रायपुर, छत्तीसगढ़ की जिला इकाई बिलासपुर का गठन एवं प्रथम जिला स्तरीय बैठक आज हतरी चौक, बिलासपुर में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संगठन का विस्तार, उत्तरदायित्व निर्धारण तथा पत्रकारिता को सशक्त बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करना रहा।

बैठक में पत्रकार, अधिवक्ता और समाजसेवी सदस्यों को संगठन में शामिल किया गया। पत्रकार सदस्यों को रिपोर्टिंग एवं जनसंपर्क से जुड़े दायित्व सौंपे गए, जबकि अधिवक्ताओं को विधिक सलाहकार के रूप में मनोनीत किया गया। समाजसेवी सदस्यों को सामाजिक जनजागरूकता और जनहित गतिविधियों से संबंधित उत्तरदायित्व प्रदान किए गए।

सभा के दौरान सदस्यों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि—
“नैतिक पत्रकारिता, विधिक सटीकता और जनहित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।”

सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से विजय साहू को प्रेस रिपोर्टर क्लब, जिला बिलासपुर का अध्यक्ष चुना गया।

बैठक के समापन अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम बाल बोंदरे ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और संगठनात्मक एकता एवं पारदर्शिता पर जोर दिया।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी जी

संजय सोनी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि- आप सभी की निष्ठा, समर्थन और सक्रिय सहभागिता संगठन की शक्ति है।
नैतिक पत्रकारिता, विधिक सटीकता और जनहित की दिशा में आपका यह सामूहिक प्रयास निश्चित ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। आप सभी को शुभकामनाएं और बधाई।

लाल टोपी राजू सोनी
संयोजक प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ ने कहा है कि –
प्रेस रिपोर्टर क्लब, जिला बिलासपुर के सफल गठन पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यगण को हार्दिक बधाई।
नैतिक पत्रकारिता, जनहित और पारदर्शिता के प्रति आपका सामूहिक संकल्प अत्यंत प्रेरणादायक है।सभी सदस्यों के समर्पण और एकजुटता के लिए शुभकामनाएँ और बधाई।

प्रदेश संयोजक लाल टोपी राजू सोनी जी

श्याम कुमार गुप्ता प्रदेश संरक्षक छत्तीसगढ़ ने कहा है कि –
प्रेस रिपोर्टर क्लब बिलासपुर के गठन पर हार्दिक बधाई।
आपका संकल्प—सत्य, निष्पक्षता और जनहित—निश्चित ही पत्रकारिता को नई दिशा देगा।
सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ; आपका प्रयास समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा बने।

प्रदेश संरक्षक श्याम कुमार गुप्ता जी

बैठक में उपस्थित सदस्य:

गौतम बाल बोंदरे, प्रभात राय, पी. आनंद राव, डॉ. नीलकमल गर्ग, प्रार्थना खंडेलवाल, रिचा खंडेलवाल, श्वेता शास्त्री, अजय साहू, मनीष शर्मा, अनुपम उपाध्याय, विजय कुमार साहू, पवन यादव, ओमप्रकाश पटेल, संतोष कुमार पटेल, सूरज साहू, जयंत सिंह बैस, जया अग्रवाल, संतोष कुमार निषाद, दीपक तिवारी, अंकित गुप्ता, टिकेश्वर प्रसाद कौशिक, कमल मित्तल, चंदन कुमार भी सम्मिलित रहे हैं।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts