Saturday, December 13, 2025
Google search engine

मिडिल स्कूल कसहीबाहरा में रक्त समूह परीक्षण शिविर संपन्न

31 बच्चों ने कराया अपना ब्लड ग्रुप टेस्ट

पिथौरा – शासकीय उच्च प्राथमिक शाला कसहीबाहरा में शिक्षक हेमंत खुटे की पहल एवं श्री एन. पी. स्मृति फाउंडेशन के सहयोग से निःशुल्क रक्त समूह परीक्षण का आयोजन किया गया।
इस दरमियान पर ग्राम पंचायत कसहीबाहरा के सरपंच खेदूराम पटेल , उपसरपंच
रेवा राम पटेल, दिव्यांग मित्र मंडल के सदस्य श्रवण यादव व एन पी स्मृति फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक बीजू पटनायक ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।
शिविर के शुभारंभ अवसर पर सरपंच खेदूराम पटेल ने शिक्षक हेमंत खुटे की इस पहल को अनुकरणीय बताया। आगे उन्होंने अपने उद्‌बोधन में रक्त समूह के महत्व के बारे में स्कूली बच्चों की बताते हुए कहा कि यदि व्यक्ति को उसका रक्त समूह पहले से पता है तो आपात कालीन स्थिति में उपचार में समय नहीं लगता। इसलिए सभी को अपने – अपने ब्लड ग्रुप को जानना जरूरी है।
एन०पी० स्मृति फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक बीजू पटनायक ने कहा कि रक्त समूह जानना केवल जानकारी नहीं बल्कि जीवन सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि हम अनुकूल रक्त समूह के व्यक्ति से ही रक्त ले सकते हैं।
संस्था प्रमुख हेमंत खुटे ने कहा कि उनका ध्येय जन सहयोग एवं संस्था के माध्यम से विद्यालय में रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में उन्होंने एन पी स्मृति फाउंडेशन के सहयोग से अपने विद्यालय में रक्त समूह का सफल आयोजन कराया।
अंत में रक्त समूह के परीक्षण हेतु पैथोलॉजी के संचालक रमेश कुमार बाघमारे को एन. पी० स्मृति फाउंडेशन व शाला परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र तथा श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts