
दो गुटों की पहले से रंजिश चल रही थी आरोपी का कथन पंचायत के काम को लेकर हमारे बीच झगड़ा रहा

रायगढ़ / तमनार गोढ़ी में दो भाई शत्रुघ्न चौहान उद्धव चौहान की हत्या ने जिले में दहशत का माहौल बना दिया था पर पुलिस ने ये अपने बेहतरीन पुलिसिंग सेवा का प्रमाण देते हुए चंद घंटों में ही आरोपी हरि उरांव को और एक आरोपी जो मुख्य सूत्रधार माना जा रहा जिसे बचाने की कोशिश भी की जा रही थी उन्हें पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की जो गोढ़ी ग्राम पंचायत के उपसरपंच मुकेश पड़िहारी आरोपी है खुलासा से ये भी पता चला कि इनके दो गुट की लड़ाई पुरानी थी जो अपने अपने काम को लेकर पर जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देश पर चयनित संबंधित पुलिस अधिकारी दीपक मिश्रा एसडीओपी व तमनार टी आई पुलिस विभाग के मेहनत ने बहुत ही जल्द आरोपी को जेल पहुँचा दिया है जो तारीफ के पात्र हैं |


