रायगढ़।रायगढ़ जिला पंचायत सदस्य सविता खेमराज भाजपा के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे सकते हैं सूत्रों के हवाले से खबर दूसरे जिला पंचायत सदस्यों ने स्वागत किया है सविता खेमराज नायक के कदम उठाने को जहां आत्मसम्मान को ठेस इतना बड़ा पहुँचे जहाँ निर्वाचन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सभा होना और सविता खेमराज का नाम नहीं होना ये सीधा सीधा जिला भाजपा संगठन उनके हाथों चला गया है जहां अवसर वादी गुटबाजी ही संगठन का स्तर बनकर रह गया है भाजपा संगठन जिसे हाईकमान को नजर रखने की जरूरत है सिर्फ दिखावा की राजनीति रह गई है इन गुटबाजी की राजनीति करने वालो का कोई संगठन हित नहीं सोच रहा है सब अपने स्वार्थ में लिप्त हैं मैं यह कदम होश हवास में मेरी स्वाभिमान को ठेस पहुँचने के लिए उठा रहा हूँ यह कथन सविता खेमराज का है आगे आगामी विधानसभा चुनाव में इनकी नाराजगी का भाजपा को कितना नुकसान होगा ये उनके क्षेत्र में प्रभाव से देखने को मिलेगा।


