


धोरैया, बांका बिहार | 19 अप्रैल 2025
धोरैया प्रखंड के गंदोरी मोड़ से लेकर धोरैया चौक तक प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की जा रही है। 18 अप्रैल से शुरू हुई इस कार्रवाई में चार जेसीबी मशीनों और डोजर की मदद से रोड किनारे बने अतिक्रमण – जिनमें कई दुकानें और मकान शामिल हैं – को तोड़ा जा रहा है।
प्रशासन की इस कार्रवाई में पुलिस बल भी मौजूद है, जिससे माहौल में पूरी तरह से सख्ती और नियंत्रण बनाए रखा गया है। इस तोड़फोड़ की प्रक्रिया के दौरान दुकानदारों और आम जनता में अफरा-तफरी मच गई है। कई दुकानदारों ने अपना सामान इधर-उधर हटाया, लेकिन कई दुकानों को बचाया नहीं जा सका। स्थानीय निवासी और दुकानदार इस अचानक हुई कार्रवाई से परेशान और हतप्रभ हैं।
जनता का कहना है कि उन्हें पहले से कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई थी, जिससे तैयारी का मौका नहीं मिल सका। वहीं प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई पूर्व में दिए गए नोटिस के तहत की जा रही है, ताकि सड़क पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जा सके और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
रिपोर्टर: संजीत गोस्वामी, रितुराज
आईं सी न्यूज़ नेशन, धोरैया (बांका, बिहार)


