ग्राम पंचायतों के अधिकार छीने जाने का आरोप, पुसौर–रायगढ़ सरपंच संघ ने जताई नाराज़गी




पुसौर रायगढ़ क्षेत्र के सरपंच संघ ने 15वीं वित्त राशि अब तक जारी न होने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सरपंचों का आरोप है कि ग्राम पंचायतों के मूल अधिकारों को नजरअंदाज करते हुए उनके कार्यों को टेंडर प्रक्रिया से बाहर के ठेकेदारों को दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही, सीएसआर मद से होने वाले कार्य भी पंचायतों को न दिए जाने के कारण गांवों की आवश्यक योजनाएँ अधर में लटकी हुई हैं।
इन सभी मुद्दों को लेकर सरपंच संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी सरपंचों ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंप कर अपनी पीड़ा व आपत्तियाँ रखें। सरपंचों ने स्पष्ट कहा कि जब तक वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार पंचायतों को नहीं मिलेंगे, तब तक ग्रामीण विकास संभव नहीं है। ज्ञापन प्राप्त करने के बाद कलेक्टर महोदय ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। सरपंच संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द निर्णय लेकर पंचायतों को उनका वैधानिक अधिकार लौटाएगा।


