
रायपुर / गोवा 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक गोवा के मीरा मार बीच पर आयोजित 37 वा नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ जिसमें 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेश से 10000 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए।
इस नेशनल गेम में छत्तीसगढ़ से मिनीगोल्फ में विविध केटेगरी से 27 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया।
स्पर्धा की शुरआत से ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंततः 5 पदकों को प्राप्त करने में अदभुत सफलता अर्जित की है ।
मिक्स डबल विमेंस में वंदना मिंज और जयेश तिवारी ने रजत पदक जीता।
सिंगल इवेंट में प्रेरणा सिंह ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।
टीम इवेंट विमेंस को भी कांस्य पदक हासिल हुआ। इस टीम में शिवानी सोनी,चैन कुमारी निषाद,सीमा यादव व रंजीता खलको शामिल थी। वहीं डबल इवेंट मेंस में नीलसागर पटेल व मेहुल साहू ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है।
सिंगल इवेंट मेन में संजीव नायक कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
प्रदेश टीम के साथ मिनीगोल्फ एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ के प्रदेश अध्यक्ष राणा अजय सिंह,सचिव भूपेन्द्र प्रसाद, टीम मेनेजर हेमंत खुटे,महिला टीम की कोच कल्पना स्वामी तथा पुरुष टीम के कोच राणा अजय सिंह गोवा आए हुए हैं। छत्तीसगढ़ से राजेश प्रताप सिंह राणा भी स्पर्धा के निर्णायक दल में अपना शामिल थे।


