
स्कूल एडमिशन का समय चल रहा बच्चों के आय निवास प्रमाण पत्र के लिए जाने पर भगा देता है अशोक पटेल

रायगढ़ / जिले में अक्सर देखा गया है कि कोई न कोई कारण से पटवारी की शिकायत अब आम सा हो गया जबकि बहुत जिम्मेदारी सरकारी पद है पटवारी का जिसमें पुसौर तहसील एवं थाना क्षेत्र के लोहरसिंग गांव प्रभारी क्षेत्र के पटवारी रहे अशोक पटेल के नाम नेतराम गुप्ता द्वारा उनके माता जी के जमीन को पटवारी अशोक पटेल द्वारा सनातन गुप्ता के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने का शिकायत पुस्सौर थाना प्रभारी से शिकायत की गई जिसमें पूरी लापरवाही की विस्तार जानकारी लिखित में दी गई सूचना मिलने पर हमारी आई सी न्यूज चैनल एवं प्रिंट मीडिया रायगढ़ माटी की टीम जब पटवारी अशोक पटेल के सेवा कार्यकाल की जानकारी लेने ग्राम लोहरसिंग क्षेत्र पर गए तो पता चला स्थानीय लोगों से तो उनके नाम तक नही जानते बोला गया न ही कभी वो गाँव पर आते हैं स्कूल एडमिशन का दौर चल रहा है जब आय निवास प्रमाण पत्र के लिए उनके पास स्थानीय लोगों के जाने पर उन्हें भगा दिए जाने की सूचना मिली जब हमने और भी कारण जानने के बाद विधायक के बाद एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि पद जिला पंचायत सदस्य खेमराज नायक से जानना चाहा तो उन्होंने पटवारी अशोक पटेल की लापरवाही जानकारी दी जो बहुत गलत है ऐसे पटवारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आगे कोई भी जिम्मेदार पद पर जनहित में बैठे जनता का सेवक प्रशासनिक अधिकारी कोई लापरवाही न कर पाए।