बिंजकोट एकताल दोनों सरपंच ने जताई आपत्ति जनता हो रहे हैं परेशान कई ट्रेलर के आने से
रायगढ़ / मेडिकल कॉलेज रोड बिंजकोट के पास प्रधानमंत्री ग्राम सड़क मार्ग लगातार किसी निजी जमीन में फ्लाइएस स्लैग प्लांट के अनगिनत ट्रेलर से रोजाना डालने के मामले आया है जो दीपक अग्रवाल द्वारा ट्रेलर से डाला जा रहा है रोड के खराब होने तय हैजिससे आम जनता को परेशानी हो रही है बिंजकोट ग्राम पंचायत एकताल ग्राम पंचायत के सरपंच ने कहा हमारी जानकारी में नहीं है और न ही ग्राम पंचायत के एनओसी ली गई है इसके विरोध करते हैं ये रोड भारी वाहन के लिए नहीं है रोजाना यहाँ ट्रेलर आने से रोड तो खराब होगा ही जनता को परेशानी हो रहा है वो अलग है ये बन्द होनी चाहियेl


