बालोदाबाज़ार -: ग्राम पंचायत तुरमा का सरपंच पति धन्नु बंजारे एवम पंच डेविड प्रजापति द्वारा आसपास के ग्रामीणों से पैसा लेकर नदी में सब्जी लगाने हेतु पट्टा बाटा जा रहा है इसके लिए बाकायदा ग्रामीणों को एकत्रित कर उनकी मनपसंद जगह आबंटित कर उनसे मुहमांगा पैसा वसूल किया जा रहा हैं जबकि यह नियम विरुद्ध एवम अपराधिक कृत्य है किसी पंच सरपंच को यह अधिकार ही नहीं दिया गया है यह अधिकार सिर्फ राजस्व अधिकारी को होता हैं ।ज्ञात हो की पूर्व में भी उक्त पंच सरपंच की अनियमितता सम्बन्धी कई शिकायते प्राप्त हो चुकी हैंबताया जाता है कि ग्राम विकास हेतु पंद्रह लाख रुपये आबंटित हुए थे किंतु गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए और फर्जी बिल बनाकर सारे पैसे इन दोनों ने हज़म कर लिए जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत भी की गई थी किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ हैं ।भोले भाले ग्रामीणो को मूर्ख बनाकर शासकीय भूमि को पैसे लेकर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से आबंटित करने के अपराध में उक्त पच एवम सरपंच के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये।


