Saturday, December 13, 2025
Google search engine

“सूरज यादव को बड़ी जिम्मेदारी: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सौंपी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की कमान”

27% ओबीसी आरक्षण की मांग का मजबूत चेहरा उभरे सूरज यादव, अब संगठन में नई भूमिका”

“युवा नेतृत्व की नई पहचान: सूरज यादव के तूफानी दौरों से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी में बढ़ी युवाओं की सक्रियता”

छत्तीसगढ़ रायपुर/ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती को नया आयाम देते हुए सूरज यादव को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर सिंह मरकाम के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के साथ सूरज यादव अब प्रदेश में युवाओं को जोड़ने, संगठन को विस्तार देने और सामाजिक मुद्दों को मजबूत ढंग से उठाने की रणनीति पर तेजी से काम कर रहे हैं।

सूरज यादव लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक सक्रियता में अग्रणी रहे हैं। 27% ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदेश स्तर पर 11 दिनों की साइकिल यात्रा निकालकर उन्होंने न केवल ओबीसी समाज की आवाज उठाई, बल्कि यह संदेश भी दिया कि उनका नेतृत्व संघर्षशील और जनहितकारी है। उनकी इस यात्रा को प्रदेशभर में व्यापक समर्थन मिला और उन्हें एक सशक्त युवा नेतृत्व के रूप में पहचान मिली।

इसके साथ ही सूरज यादव जहां शक्ति जिले में वर्तमान रामकुमार यादव विधायक दूसरी बार बने है चंद्रपुर विधानसभा से जिनके साथ मिलकर छतीसगढ़ एकता पार्टी बनाये थे आज एक कांग्रेस पार्टी में जुड़कर विधायक बन गए वही सूरज यादव संगठन कार्य के बेहतरीन अनुभवी माने जाते है उन्हें जनता के बीच गहरा समर्थन हासिल हुआ जिनके परिणाम उन्हें प्रदेश स्तर दायित्व मिला गोडवाना गणतंत्र पार्टी में साथ ही छत्तीसगढ़ यादव समाज में प्रदेश युवा अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए उन्होंने लगातार शिक्षा, खेल और युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए हैं। उनका मानना है कि राज्य का भविष्य तभी मजबूत होगा जब युवा वर्ग को दिशा, अवसर और नेतृत्व प्रदान किया जाएगा।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सूरज यादव को दी गई यह जिम्मेदारी संगठन के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अपने नए दायित्व के साथ उन्होंने प्रदेशभर में “तूफानी जनसंपर्क अभियान” शुरू कर दिया है, जिसके माध्यम से वे गांव–गांव, समाज–समाज और युवाओं तक पहुँचकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं। उनकी कार्यशैली, जुझारूपन और युवाओं को साथ जोड़ने की क्षमता पार्टी के लिए एक नई ऊर्जा लेकर आई है।

प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की नई टीम के गठन के साथ सूरज यादव से बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं कि वे सामाजिक न्याय, समान अधिकार और युवा सशक्तिकरण के मुद्दों को नई गति देंगे। उनकी नियुक्ति से पार्टी में उत्साह का माहौल है और अनेक युवा तेजी से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।

Shyam Kumar Gupta
Shyam Kumar Guptahttps://raigarhmati.in
मोबाईल 9907955737 700405948

Recent Posts